नई दिल्ली: मां आदिशक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज से हो चुका है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. भक्तों की आस्था है कि बार किसी तिथि की हानि नहीं हुई है. इस हिसाब से नवरात्र पूरे 9 दिन के होंगे. 29 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग, 1 अक्टूबर को रवि योग, 2 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग, 3 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग, 4 और 5 अक्टूबर को रवि योग, 6 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और 7 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.
इन सभी शुभ योगों में मां की आराधना करना विशेष रूप से फलदायी रहेगा. हस्तनक्षत्र योग सन् 1949 के 70 वर्षों के बाद अब पड़ रहा है. इस दौरान सवार्थसिद्धि के साथ अमृतसिद्धि योग भी बनेगा. 8 अक्टूबर को विजयदशमी यानि दशहरा के अलावा दुर्गा विसर्जन मनाया जाएगा.
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की तिथि
29 सितंबर- पहला दिन घट कलश स्थापना- शैलपुत्री
30 सितंबर- दूसरा दिन -ब्रह्मचारिणी पूजा
1 अक्टूबर- तीसरा दिन- चंद्रघंटा पूजा
2 अक्टूबर- चौथा दिन- कूष्मांडा पूजा
3 अक्टूबर- पांचवां दिन- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा
4 अक्टूबर- छठा दिन- कात्यायनी पूजा
5 अक्टूबर- सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा
6 अक्टूबर- आठवां दिन-महागौरी, दुर्गाष्टमी, नवमी पूजन
7 अक्टूबर- नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण
8 अक्टूबर- दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी
इंफोसिस के विशाल सिक्का ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर कही यह बात
यह दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी भारत के स्टार्ट-अप कंपनियों में करेगी निवेश
PMC के बाद अब इस बड़े बैंक पर RBI ने गिराई गाज, लगाए कई सारे प्रतिबन्ध