आज शाम इस आरती से करें शनिदेव को खुश
आज शाम इस आरती से करें शनिदेव को खुश
Share:

कहते हैं शनिवार का दिन शनि देव का दिन होता है. ऐसे में शनिदेव को क्रोधित करना मतलब अपनी फूटी किस्मत को बुलावा देना. ऐसे में शनि देव को न्याय का देवता भी कहते है. आप सभी को बता दें कि इनकी पूजा करने के जीवन की सारी बाधा का अंत होता है और शनिदेव की कृपा जिस पर होती है उसको जीवन में कभी किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता. अब आज शनिवार के दिन शनि देव की पूजा से शनि की कुदृष्टी से बचा जा सकता हैं और जीवन में शनि की कृपा प्राप्त करने से लिए आज के दिन आप उनकी आरती कर सकते हैं. जी हाँ, अगर आज शाम को आप शनि भगवान की आरती करते हैं तो वह खुश होकर आपको आशीर्वाद देंगे. आइए जानते हैं उनकी आरती.

इस आरती से करें शनि की पूजा सम्पन्न -

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी। 
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी॥ जय.॥

श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥ जय.॥

क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥ जय.॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥ जय.॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥जय.॥

इस आरती को गाने से आपको खूब लाभ होगा और आपके सभी गम चुटकीभर में खत्म हो जाएंगे. आपके जीवन में शनि की कृपा होगी और आपके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे.

बुधवार को बुध गृह को खुश करने के लिए जरूर गाये यह आरती

सोमवार को व्रतधारी जरूर करें यह काम, खुश हो जाएंगे भोलेनाथ

अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भोले भंडारी के सामने गाये यह पवित्र स्तुति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -