शनि अमावस्‍या: जानिए आज कब होगा शुभ मुहूर्त और कब लगेगा राहुकाल
शनि अमावस्‍या: जानिए आज कब होगा शुभ मुहूर्त और कब लगेगा राहुकाल
Share:

आप सभी को बता दें कि हर दिन सुबह पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है और यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति को बताता है. ऐसे में शुभ मुहूर्त का विचार आवश्यक माना जाता है और अशुभ मुहूर्त यानी राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ ना करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में आज शनि अमावस्या है और आज सूर्य तथा चन्द्रमा दोनो धनु राशि में है इसी के साथ शनि भी धनु में है तो इस प्रकार तीन ग्रह एक साथ आज धनु में रहेंगे और आज तांत्रिक साधना का विशेष फल प्राप्त होगा. आप सभी को बता दें कि आज बंगलामुखी अनुष्ठान का शुभ मुहूर्त है और आज हनुमान जी की उपासना करने से भी मनोकामना पूरी हो जाएगी. जी हाँ, आइए जानते हैं आज की अमावस्या के बारे में. 

तिथि-अमावस्या
वार-शनिवार
नक्षत्र-मूल
करण-चतुष्पद
माह-पौष
पक्ष-कृष्ण
सूर्योदय-07:13 am
सूर्यास्त-05:51 pm
सूर्य राशि-धनु,स्वामीग्रह-गुरु
चंद्र राशि-धनु,स्वामीग्रह-गुरु
शुभ मुहूर्त- अभिजीत- 12:10 pm से 12:54 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल- 09:52 am से 11:12 am 

शनि अमावस्‍या - आप सभी को बता दें कि इस बार 2019 में पौष माह की स्नान दान की अमावस्या 5 जनवरी को है इस वजह से आज का दिन शनिवार है इसलिए शनिश्चरी अमावस्या है. वहीं अगर बात करें पौराणिक मान्यताओं की तो उनके अनुसार शनि अमावस्या के दिन स्नान, दान और ध्यान का विशेष महत्व होता है.

शनिदेव की कुदृष्टि से बचने के लिए शनिवार को जरूर करें यह काम

नए साल पर इन दो राशियों को अमीर बनाने वाले हैं शनिदेव

अगर चाहते हैं शनिदेव की दृष्टि से बचना तो शनिवार को करें इन मन्त्रों का जाप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -