वॉटसन ने इस खिलाडी को बताया टीम इंडिया के लिए उपयुक्त
वॉटसन ने इस खिलाडी को बताया टीम इंडिया के लिए उपयुक्त
Share:

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेल रहे शेन वाटसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को उपयुक्त बताया। 

वाटसन ने कहा कि द्रविड़ की काबिलियत पर कोई शक नहीं है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं उन्हें जानता हूं। वह पहले राजस्थान रॉयल्स में मेरे कप्तान थे। बाद में टीम के मेंटर बने। मैंने इस दौरान उनके साथ काम करके काफी कुछ सीखा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अगर उन्हें टीम का कोच बनाया जाता है तो वह अच्छा काम करेंगे। पूर्व कोच डंकन फ्लैचर के जाने के बाद भारतीय टीम के कोच का पद पिछले एक साल से खाली पड़ा है। 

रवि शास्त्री ने टीम के निदेशक के रूप में काम किया था। टीम को दिसंबर तक वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। 34 वर्षीय वाटसन का मानना है कि द्रविड़ इस पद के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। साथ ही साथ उन्होंने महेन्द्र सिंह धौनी के बाद कोहली को तीनों प्रारूपों में टीम का कप्तान बनाए जाने का भी समर्थन किया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -