पुण्यतिथि : जब हाथी ने तोड़ दिया था शम्मी कपूर का पैर
पुण्यतिथि : जब हाथी ने तोड़ दिया था शम्मी कपूर का पैर
Share:

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर को भला कौन भूल सकता है. उनकी फिल्में और उनके हिट गाने आज भी लोगों के ज़हन में हैं. अपनी गजब की एनर्जी और परफॉर्मेंस से पर्दे पर जान डाल देते थे शम्मी कपूर. बता दें, उनका जन्म 13 अक्टूबर 1931 और मृत्यु 14 अगस्त 2011 को हुई थी. वहीं आज उनकी 8वीं पुण्य तिथि है. 14 अगस्त 2011 को बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया था. 

बता दें, शमशेर राज कपूर उर्फ शम्मी कपूर बॉलीवुड के बेहद हिट एक्टर रह चुके हैं. वह इस दुनिया से गए लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो आज भी फैन्स के दिलों में जिंदा हैं. वह पर्दे पर जितने बेहतरीन एक्टर थे. असल जिंदगी में उससे भी बेहतर इंसान और एक अच्छे बेटे थे.

पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. उनके साथ खेलना समय बिताना शम्मी कपूर को बेहद पसंद था. उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पिता के कहने पर ही पृथ्वी थिएटर ज्वाइन किया था. शम्मी कपूर एक बार कॉलेज छोड़कर घर आ गए थे. शम्मी ने घर ने आकर पापा पृथ्वी को सॉरी कहा. वहीं, पृथ्वी ने शम्मी का मन पढ़ते हुए कहा कोई नहीं पुत्तर कल से थियेटर ज्वॉइन कर लो. बता दें कि थियेटर में काम करने की उन्हें 50 रुपये पगार मिलती थी.

बता दें, राज कपूर से पहले शम्मी कपूर ने पृथ्वी थिएटर ज्वाइन किया था. ये बात शम्मी कपूर के बेटे आदित्यराज कपूर ने एक रेडियो शो पर बताई थी. 

एक्ट्रेस नूतन उनकी चाइल्डहुड गर्लफ्रेंड थीं. दोनों ने फिल्म लैला मजनू 1953 में एक साथ काम किया था. शम्मी 6 और नूतन 3 साल की थी तब से ये दोनों दोस्त थें. 

शम्मी को हिंदी गानों के मुकाबले पहाड़ी गाने ज्यादा पसंद थे इसलिए वह खाली समय में पहाड़ी गाने ही गुनगुनाया करते थे.
फिल्म राजकुमार की शूटिंग के दौरान हाथी ने उनका पैर तोड़ दिया था. दरअसल, वह हाथी के ऊपर बैठकर शूट कर रहे थे. ऐसे में अचानक ऐसा हादसा हुआ और उनको चोट पहुंची.

साल 1953 में फिल्म जीवन ज्योति से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शम्मी कपूर ने जंगली (1961), तीसरी मंजिल (1966), ब्रह्मचारी (1968) जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी. वह आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार में पर्दे पर नजर आए. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. 

करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि आज, डीएमके ने निकाला मौन मार्च, स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

रफी को इस गाने के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड, सुनते ही हर किसी की ऑंखें हो जाती है नम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -