प्रदूषण पर शमी ने दिया श्रीलंकाई खिलाड़ियों को जवाब
प्रदूषण पर शमी ने दिया श्रीलंकाई खिलाड़ियों को जवाब
Share:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली टेस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई प्रदूषण की शिकायत को 'बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया' बताया है. हालांकि शमी ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कहा कि अब उन्हें प्रदुषण से इतनी परेशानी नहीं होती क्योंकि वे अब इसके आदि हो चुके है. आपको बता दें कि फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच आखरी टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम के पांच से अधिक खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर उतरे थे. जिस वजह से मैच को काफी देर रोकना भी पड़ा था.

इस मुद्दे पर बात करते हुए शमी ने कहा कि, 'जितनी ये प्रदूषण वाली बात है जाहिर सी बात है कि सोचने का विषय है, लेकिन जितना बताया जा रहा था उतना भी नहीं था. हो सकता है कि हम इस तरह के वातावरण के आदि हो गए है, ज्यादा उस चीज को बर्दाश्त करते हैं तो हो सकता हमें दिक्कात न हो, लेकिन प्रदूषण की जो वजह से उसे कम किया जाए तो बेहतर है. दिक्कत तो हमेशा हम लोगों को ही आनी है, लेकिन हमें अब आदत हो गई है.'

श्रीलंका के खिलाफ खराब फील्डिंग पर सवाल पूछे जाने पर शमी ने कहा कि, 'आप ऐसा नहीं कह सकते की मशीन खड़ी है, जो पकड़ लेगी. हालांकि, जहां तक कैच छूटने का सवाल है तो गुस्सा आता है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम पूरे साल एक साथ देश के लिए खेलते हैं. यह खेल का हिस्सा है, इसे जितना नजरअंदाज करेंगे तो अच्छा होगा.'

 

होम ग्राउंड पर 'गब्बर' द्वारा कुछ तूफानी होने की उम्मीद

होम ग्राउंड पर 'गब्बर' द्वारा कुछ तूफानी होने की उम्मीद

इंडिया को लगा चौथे दिन का पहला झटका

सिंह ब्रदर्स ने सराहा कपिल शर्मा का काम

शील्ड के लिए हो सकती है अच्छे दिनों की शुरूआत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -