OMG: शकीरा की आवाज है बकरी जैसी.....

हॉलीवुड की मशहूर सिंगरों में शामिल शकीरा के बारे में यह बात जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. यु तो हर किसी को अपने जीवन के अंतराल में जीवन के कठिन मोड़ पर कभी न कभी रिजेक्शन झेलना ही पड़ता है। तथा देखा जाए तो शकीरा ने सिंगिंग के क्षेत्र में अपना एक अलग ही स्थान बनाया हुआ है आज शकीरा के अनगिनत दीवाने है परन्तु आपको यह पता है कि अपनी आवाज से दुनिया को प्रभावित करने वाली इंटरनेशनल गायिका शकीरा को भी जीवन में शर्मिंदगी के पलों से गुजरना पड़ा था|

पॉप सिंगर शकीरा के बारे में पता चला है कि उन्हें भी 11 वर्ष की उम्र में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। जब वह स्कूल के सिंगर ग्रुप में भाग लेने गईं तो उनके टीचर ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि उनकी आवाज बकरी जैसी है. 2009 में शकीरा ने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि कई बार मुझे भी लगता है कि मेरी आवाज बकरी जैसी है|

इस किस्से के बारे में उन्होंने तभी बताया था, " टीचर के मना किए जाने के बाद मैं बहुत निराश हो गई थी। मुझे भी पूरा भरोसा हो गया था कि टीचर ने बिल्कुल सही कहा है। मगर मैं 5 साल की उम्र से सिंगर ही बनना चाहती थी।" इसके बाद जब शकीरा का पिता ने उदास चेहरा देखा तो उन्होंने शकीरा से कहा कि बेटी तुम बहुत अच्छा गाती हो, ऐसे में तुम सिर्फ अपनी मन कि सुनो किसी और कि नहीं फिर क्या था इसके बाद फिर कभी शकीरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा व अनवरत सफलता की सीढ़िया चढ़ती जा रही है|

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -