पैसे की कमी से जूझ रही PCB अब ICC से लगाएंगी गुहार
पैसे की कमी से जूझ रही PCB अब ICC से लगाएंगी गुहार
Share:

पैसे की कमी से जूझ रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान आईसीसी से गुहार लगाएंगे. इस मामले में शहरयार खान ने कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान हुआ है, ऐसे में मैं आईसीसी से आग्रह करूँगा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिये विशेष फंड बनाए, ताकि राजस्व में होने वाले नुकसान की भरपायी की जा सके.

गौरतलब है कि मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ज़िम्बाब्वे को छोड़ किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. शहरयार के अनुसार इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लाखों डालर के राजस्व का नुकसान हुआ है.

बता दे कि शहरयार 27 जून को एडिनबर्ग में होने वाली आईसीसी की सालाना बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और सदस्यीय देशों से पाकिस्तान क्रिकेट के इस विशेष फंड के लिये आईसीसी प्रतियोगिताओं से मिलने वाली अपनी कमाई का कुछ हिस्सा रखने आग्रह करेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -