QNet घोटाला : शाहरुख़, अनिल, जैकी समेत 500 लोगों के खिलाफ जारी हुआ नोट‍िस
QNet घोटाला : शाहरुख़, अनिल, जैकी समेत 500 लोगों के खिलाफ जारी हुआ नोट‍िस
Share:

मार्केटिंग की जानी-मानी फर्म 'क्यूनेट' घोटाले में हाल ही में साइबराबाद पुल‍िस ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है. रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान, अन‍िल कपूर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, व‍िवेक ओबराय समेत और भी कई बड़े स्टार्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है. सूत्रों की माने तो इन सभी स्टार्स पर 'क्यूनेट' कंपनी में भागरीदारी और कंपनी को प्रमोट करने का आरोप है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले दो द‍िनों में साइबराबाद पुल‍िस ने 500 लोगों को नोट‍िस द‍िया है. साथ ही इस मामले में आरोपी 60 लोगों की ग‍िरफ्तारी भी हो चुकी है. रिपोर्ट्स का इस मामले में ये भी कहना है कि मार्केटिंग फर्म 'क्यूनेट' के जर‍िए ये देश में चला रहा सबसे बड़ा स्कैम है. इस मामले में अब तक 3 लाख लोगों को ठगी का श‍िकार बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस स्कैम में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, द‍िल्ली में रैकेट चल रहा था. इस मामले में अब तक करीब 57 लोगों को अब तक अरेस्ट किया गया है.

आपको बता दें 'क्यूनेट' के ख‍िलाफ अब तक साइबराबाद में तकरीबन 30 केस रज‍िस्टर हो चुके हैं और इनमें से करीब 8 केस पर सीआईडी जांच-पड़ताल कर रही है. इस केस में बॉलीवुड अभिनेताओं के अलावा क्र‍िकेटर युवराज स‍िंह और टॉलीवुड स्टार पूजा हेगड़े को भी नोटिस भेजा गया है. फ़िलहाल इस मामले में पुल‍िस ने सभी आरोप‍ियों को एक हफ्ते का समय दिया है और 4 मार्च तक जवाब देने को कहा है. इसके साथ ही पुल‍िस ने नोट‍िस में यह भी साफ किया है कि अगर 4 मार्च को आरोपी पुल‍िस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर एक्शन ल‍िया जा सकता है. गौरतलब है कि 'क्यूनेट' एक हांगकांग की मल्टी लेवल मार्केट‍िंग कंपनी है और इसे क्यूआई ग्रुप चलाता है. इसके संस्थापक व‍िजय ईश्वरन, जोसफ ब‍िसमार्क हैं.

MeToo पर शॉर्ट फिल्म बना रही है तनुश्री, महिला दिवस पर होगी रिलीज़

तो एक बार फिर साथ हो सकते हैं सलमान-ऐश्वर्या

पति निक के साथ भारत लौटीं देसी गर्ल, दिखा रोमांटिक अंदाज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -