बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इसमें वह इंटरनेशनल पॉप स्टार डुआ लिपा के साथ नजर आ रहे है. इन दिनों मुंबई में वन प्लस फेस्टिवल में परफॉर्म करने आई हुई हैं. इस मौके पर हॉलीवुड के कई स्टार भी इंडिया आए हुए हैं, वन प्लस के इस इवेंट के चलते ही शाहरुख खान और डुआ लिपा की मुलाकात हुई. इसकी फोटो खुद शाहरुख खान ने ट्विटर पर साझा की और उनके लिए एक मैसेज भी लिखा.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शाहरुख खान ने डुआ लिपा के साथ दो तस्वीर साझा की. शाहरुख खान इसमें ब्लू शर्ट में तो डुआ क्रॉप टॉप और ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर शाहरुख खान लिखते हैं कि उन्होंने तय किया है कि वह डुआ से सीखे नए नियमों के जरिए जिंदगी जिएंगे. वह एक खूबसूरत और चार्मिंग लेडी हैं और उनकी आवाज और भी शानदार. मैं आज रात होने वाली उनकी परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं देता हूं. इसके बाद वह लिखते हैं कि डुआ स्टेज पर तुम वह स्टेप्स भी करना जो मैंने तुम्हें सीखाएं हैं.
वन प्लस फेस्टिवल में आज रात डुआ लिपा परफॉर्म करेंगी. जिसके लिए शाहरुख खान ने उन्हें विश किया. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी, डुआ लिपा और बॉलीवुड के कई सिंगर व कंपोजर भी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. साथ ही प्रसिद्ध बैंड द लोकल ट्रेन, रित्विज भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली है.
Have decided to live by ‘New Rules’ and who better to learn them from but herself!! What a charming and beautiful young lady....& her voice!! Wish her all my love for the concert tonight. Dua if you can, try the steps I taught u on stage.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk)