बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को देखने के लिये सभी बहुत उत्सुक है। शाहरुख खान ने भी अपने दोस्त को उनकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिये शुभकामना दी है। 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। सूरज और सलमान खान पहले भी साथ काम कर चुके है और अब 16 साल बाद दोनों फिर से साथ काम कर रहे है।
शाहरुख से उनके एक फेन ने ट्विटर पर यह सवाल पूछा था कि वे सलमान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के बारे मे क्या कहना चाहते है तो शाहरुख ने कहा कि वे फिल्म की पूरी टिम को शुभकामना देना चाहते है। 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों मे आने वाली है। इस फिल्म मे सलमान खान के साथ सोनम कपूर मुख्य किरदार मे है। फिल्म मे और भी कई अच्छे कलाकार है जैसे अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और नील नितिन मुकेश।