दूसरे फेज में नेताओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन, शाहनवाज हुसैन बोले- 'नपुसंक होने का खतरा...'
दूसरे फेज में नेताओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन, शाहनवाज हुसैन बोले- 'नपुसंक होने का खतरा...'
Share:

पटना​: 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण का पहला फेज आरम्भ हो चुका है जो अब भी जारी है। अब कहा जा रहा है कि दूसरे फेज में देश के राजनेताओं को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाने वाली है। अब इसी बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का ब्यान आया है। आज यानी गुरुवार को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा है कि, 'देश के नेताओं को दूसरे फेज में वैक्सीन लगेगी। नेता आदर्श होते हैं लेकिन पहले वैक्‍‍‍‍‍सीन की जरूरत देश के नागरिकों थी।'

उन्होंने कहा, 'अब दूसरे चरण में वैक्सीन नेताओं को दी जा रही है।' केवल यही नहीं बल्कि अपने बयान में उन्‍होंने आरोप लगाया है कि, 'काग्रेंस और सपा वैक्सीन को लेकर ग़लतफ़हमी पैदा कर रहे थे लेकिन अब भ्रम पैदा दूर होगा। चीन की वैक्सीन को बढ़िया बताना और अपने देश की वैक्सीन को ख़राब बता रहे हैं। इन दोनों दलो के नेता वैक्सीन से नपुसंक होने का खतरा बता रहे थे लेकिन कोई खतरा नही है।'

आगे अपने बयान में शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस और सपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, 'ये वैक्सीन सबको लगेगी। सपा और काग्रेंस के नेता वैक्सीन लगाएं उन्हें नपुसंक होने का खतरा नही है। वैक्सीन को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने भ्रम फैलाया, इसके लिए वे लोगों से माफी मांगे। ये देश की सफलता है और भारत विश्व गुरु बन चुका है। देश में वैक्सीन से किसी को डरने की जरुरत नहीं है। वैक्सीन लगाना सबके हित में है।'

इंदौर: झूठा निकला सामूहिक दुष्कर्म का दावा

बिडेन ने रोकी विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका की वापसी

पीपीई किट पहने युवक ने ज्वैलरी शोरूम से की 25 किलो सोने की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -