भारत-अफ्रीका मैच के बाद अफरीदी ने विराट कोहली को इस बात के लिए दी शुभकामनाएँ
भारत-अफ्रीका मैच के बाद अफरीदी ने विराट कोहली को इस बात के लिए दी शुभकामनाएँ
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे ट्वंटी20 इंटरनेशनल मैच में नॉटआउट 72 रनों की पारी खेली गई है और मैन ऑफ द मैच भी उन्हें इसके लिए चुना गया है. बता दें कि इस पारी के दौरान कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ चुके हैं. अब वे टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही इस पर उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा बधाई दी गई है. 

विराट द्वारा टेस्ट, वनडे और टी20 फॉरमैट में 50 से ज्यादा औसत से रन बनाए गए हैं और इसके लिए आईसीसी द्वारा भी उन्हें बधाई दी गई है. आईसीसी के इस ट्वीट पर शाहिद अफरीदी द्वारा भी कमेंट किया गया है और इसमें उन्होंने लिखा है कि, 'बधाई विराट कोहली. आप निश्चित तौर पर शानदार खिलाड़ी हैं. आपको ऐसी ही सफलता मिलती रहे. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स का ऐसे ही मनोरंजन आप करते रहिए.'

बता दें कि कल दक्षिण अफ्रीका द्वारा 20 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाए थे, जवाब में भारत द्वारा 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया गया था. भारत के कप्तान विराट कोहली द्वारा इस दौरान नॉटआउट 72 रनों की पारी खेली गई और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. 

 

बीसीसीआई ने जेट एयरवेज के बंद होने के बाद इस एयरलाइंस के साथ किया करार

इस सीरीज में दो खिलाड़ियों को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार, जाने कारण

बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को दी माफी, जाने मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -