पवित्र रिश्ता 2 में 'मानव' का किरदार निभाकर ट्रोल होने पर शाहीर शेख ने तोड़ी चुप्पी
पवित्र रिश्ता 2 में 'मानव' का किरदार निभाकर ट्रोल होने पर शाहीर शेख ने तोड़ी चुप्पी
Share:

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के शो 'पवित्र रिश्ता' को तो आप सभी ने देखा ही होगा। अब इन दिनों 'पवित्र रिश्ता 2' आ रहा है और इस शो में अर्चना का किरदार अंकिता लोखंडे ही निभा रही हैं लेकिन मानव के किरदार में शाहीर शेख नजर आ रहे हैं। वहीं शो में शाहीर को मानव के किरदार में देख फैंस कुछ ज्यादा खुश नहीं हुए हैं और वह सोशल मीडिया पर शाहीर को ट्रोल कर रहे है। अब ट्रोलर्स को शाहीर ने अपना जवाब दिया है। जी दरअसल हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहीर शेख कहा, 'मैंने सुशांत सिंह राजपूत को नहीं बल्कि हितेन को रिप्लेस किया है।'

जी हाँ, शाहीर शेख ने कहा, 'सच कहूं तो मैंने हितेन को रिप्लेस किया है क्योंकि मेरे से पहले वह शो में मानव का किरदार निभा रहे थे। पहले पार्ट के लास्ट के कुछ साल उन्होंने मानव का किरदार निभाया था। तो इस तरह से मैंने हितेन को रिप्लेस किया है ना कि सुशांत सिंह राजपूत को। फैंस के लिए मैं यही कहना चाहूंगा कि वो मुझे सुशांत के साथ रिप्लेस ना करें। सुशांत ने उसके बाद कई अलग-अलग प्रोजेट्स में काम किया है।'

इसी के साथ ही शाहीर शेख ने यह भी कहा कि उन्होंने वो किरदार निभाया क्योंकि ये एक अच्छा किरदार है अगर आज के समय में वह यह नहीं करते तो कोई एक्टर इस किरदार को निभा रहा होता। इसके अलावा शाहीर शेख ने यह भी कहा कि, 'ये कुछ फ्रेश नया था, हमने सच्चे दिल के साथ इसमें काम किया है। जब मैंने खुद को स्क्रीन में देखा तो मुझे वो फील भी हुआ। मुझे नहीं पता लोग इस सब के बारे में क्या सोचते हैं। लेकिन मेरे लिए वो काम था मैं काम को कभी मना नहीं करूंगा। मैं एक एक्टर हूं मेरा काम है एक्टिंग करना। मैं ये अगर शो में मानव का किरदार नहीं करता तो कोई इसे निभा रहा होता। मुझे ये किरदार काफी पसंद है मैं इसके साथ न्याय करना चाहता था।'

अब घर बैठे भक्तों को मिलेगा मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद

देश में मिले कोरोना के 26727 नए केस, अकेले केरल से मिले 16 हज़ार मरीज

'अपनी माँ को बेचते हैं पीएम मोदी...', कांग्रेस नेता की 'बदजुबानी' का Video Viral

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -