Nov 04 2015 05:39 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर शहर में लैंडिंग के दौरान एक विमान रन वे से उतर गया। यह घटना तब घटी जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था। इस घटना में 10 लोग घायल हुए है, विमान में कुल 100 लोग सवार थे। जिसमें अन्य सभी सुरक्षित है। विमान शाहीन एयर लाइन्स की है और घटना लाहौर के अल्लमा इक़बाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है।
शुरुआत में कहा जा रहा था कि विमान का एक टायर बस्ट किया है। बाद में यह भी कहा गया कि विमान के अंदर ही कुछ गड़बड़ियाँ थी। लेकिन नागरिक उड्डयन ऑथोरिटी के प्रवक्ता परवेज जॉर्ज ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया था, जिससे प्लेन उतर कर घास वाले जमीन पर चली गई।
पायलट की पढ़ाई कर रहे एक छात्र जो घटनास्थल पर मौजूद थे, ने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ है।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED