शहीद दिवस: पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन, युवाओं को दिया ये सन्देश
शहीद दिवस: पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन, युवाओं को दिया ये सन्देश
Share:

नई दिल्ली: शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को पूरे भारत में याद किया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने भी ट्वीट करते हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है। देश के लिए प्राण न्योछावर करनेवाले तीनों को स्मरण करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि देश के युवाओं को न्यू इंडिया बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए जिससे उनका सपना पूरा हो सके। पीएम मोदी के साथ ही शिवराज सिंह चौहान, चंद्रबाबू नायडू, वसुंधरा राजे, अमित शाह आदि ने भी ट्वीट करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शहीद दिवस की तारिख भूली कांग्रेस, ट्विटर पर लोगों ने लगाई क्लास

उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को ही इन तीनों को फांसी दी गई थी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन। भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। जय हिंद!  ट्वीट के साथ पीएम ने एक विडियो भी साझा किया है। विडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि ऐसे महापुरुषों ने बलिदान दिया जय तब जाकर भारत आजाद हुआ। पीएम मोदी ने कहा है कि जैसा भारत वे महापुरुष चाहते थे वैसा भारत बनाने के लिए जितना किया जाए उतना कम है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'जैसे युवाओं ने आज़ादी दिलाने में भूमिका निभाई थी, ठीक उसी तरह की ही भूमिका अब के युवाओं को न्यू इंडिया बनाने में भी निभानी चाहिए।' 

आज जारी हो सकती है एनडीए बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की सूची

 

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लिखा है कि, 'शहीद दिवस पर मैं भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को स्मरण करता हूं। उम्मीद है कि हम लोग वैसा भारत बनाने में सफल हों जिसके लिए इन लोगों ने बलिदान दिया।'  राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लिखा है कि, 'देश की स्वतंत्रता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने वाले आजादी के महानायकों शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी को शहीद दिवस के मौके पर कोटि-कोटि नमन। आपका अमर बलिदान अनंतकाल तक देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।' 

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: प्रवीण तोगड़िया ने जारी की 41 उम्मीदवारों की सूची, राम मंदिर रहेगा मुख्य मुद्दा

चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं अखिलेश-मुलायम की मुश्किलें, 25 मार्च को इस मामले की सुनवाई करेगी SC

मायावती के ट्विट पर योगी ने साधा निशाना, बोले- चौकीदार के चौकन्ने होने से उन्हें कष्ट होगा ही

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -