इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 28 सितंबर का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा।
28 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:-
1542 : केलिफोर्निया के खोजकर्ता रोड्रिग्ज कैब्रिलो ने सान दिएगो कहे जाने वाले क्षेत्र के नजदीक आज ही के दिन कदम रखा था.
1837 : बहादुर शाह जफर को मुगल सम्राट बनाया गया.
1895: फांसीसी केमिस्ट और लुइस पेश्ववर का निधन हुआ था.
1907: नौजवानों के लिए अपनी ज़िंदगी को मिसाल बनाने वाले भगत सिंह का जन्म हुआ था.
1929 : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर में जन्म.
1947 : आवामी लीग की नेता और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद का जन्म
1977 : एडमंड हिलेरी नंदप्रयाग के अपने अभियान पर रवाना हुए.
2000 : इस्राइल के कट्टरपंथी विपक्षी नेता एरियल शेरोन के अल अक्सा मस्जिद आने से नाराज पूर्वी येरूशलम के फलस्तीनियों ने विरोध स्वरूप पुलिस के साथ संघर्ष किया.
2008 : स्पेसएक्स ने फाल्कन एक को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.
2016 : पोलैंड में जन्मे इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री शिमोन पेरेज का निधन.
2018 : सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी.
BJP ने जारी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 3 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसदों को भी टिकट
'आतंकवाद के प्रति कोई सहानुभूति नहीं..', कनाडा के खिलाफ भारत के समर्थन में खड़ा हुआ ये देश