आज है शब-ए-बारात का दिन, है इस्लामों की पवित्र रात
आज है शब-ए-बारात का दिन, है इस्लामों की पवित्र रात
Share:

आप सभी को बता दें कि आज शब-ए-बारात का दिन है. जी हाँ, इस्लाम में ईद की तरह ही एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इसे 'मध्य-शाबान' और 'लैलात-उल-बारा' के नाम से भी जाना जाता है. ऐसेमे इस्लामिक कैलेंडर के मुतैक यह रमजान से ठीक पहले आने वाला 8वां महीना होता है जिसे इस्लाम धर्म के अनुयायी धूमधाम से मनाते हैं. आप सभी को बता दें कि इस साल शब-ए-बारात का यह दिन 20 अप्रैल को मनाया जा रहा है. आप सभी को बता दें कि इस्लाम में शब-ए-बारात आने का मतलब है कि रमजान अब बेहद करीब अहि, क्योंकि यह दिन रमजान के पाक महीने से ठीक 15 दिन पहले ही आता है.

कहते हैं इसे रमजान के जल्द ही आने का सन्देश माना जाता है और यह दिन भारत में रहने वाले मुसलमान भाईयों के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, अरब और ईरान में मनाया जाता है. ऐसे में इस्लामिक देशों में शब-ए-बारात के मौके पर एक दिन की छुट्टी भी होती है और शब-ए-बारात के संदर्भ में एक बात कही जाती है कि शब-ए-बारात की रात सभी की किस्मत तय की जाती है. कहा जाता है यह पवित्र रात आने वाले दिनों में इंसान के भविष्य, उसके सुख-दुःख की गणना करती है और इस पाक रात में अल्लाह से अपने पापों की क्षमा मांगने वाले हर शख्स की गलती को वे माफ़ कर देते हैं.

शब-ए-बारात के पाक मौके पर आएं पढ़ें कुछ मुबारक सन्देश, इन्हें दोस्तों संग शेयर करना ना भूलें:

1. या अल्लाह, मैं तुझसे माँगता हूं,
ऐसी माफ़ी जिसके बाद गुनाह ना हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद बीमारी ना हो,
ऐसी राजा जिसके बाद कोई नाराज़गी ना हो,
शब-ए-बारात मुबारक!रहमतों की आई है रात,
दुआ है आप सदा रहें आबाद
मुबारक हो आपको शब-ए-बारात!

2. अल्लाह, तूने मुझे यह सुन्दर जीवन दिया है,
तूने ही ये मुबारक रात दी है,
तू ही मेरा आने वाला कल संवारेगा,
तेरी राजा में ही मुझे खुशियाँ मिलेंगी,
शब-ए-बारात मुबारक!शब-ए-बारात की पाक रात में,
अल्लाह आप पर मेहरबान हों,
आपके दामन में खुशियां ही खुशियां हों,
मुबारक हो आपको शब-ए-बारात!

अच्छा लाइफ पार्टनर चाहते हैं तो करें इन देवताओं की पूजा

हनुमान जयंती पर इस समय जरूर करें हनुमान चालीसा का पाठ, दूर होगा हर कष्ट

बहुत बुरे दामाद होते हैं इस नाम के लड़के, कभी ना करें इनसे अपनी बेटी की शादी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -