निर्माणाधीन वेयरहाउस की दीवार ढही, 7 की मौत

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में गाडरवारा तहसील के ग्राम सालीचौका से लगे डांग गांव में एक काफी दिनों से निर्माणाधीन वेयरहाउस का कार्य चल रहा था. आज इसकी निर्माणधारी बड़ी सी दीवार गिरने से इसके कार्य में लगे मजदूरो में से सात की मौत हो गई व करीब एक दर्जन से ज्यादा श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को तुरंत ही पास के ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया हैं वहीं इस घटना के बाद इस वेयरहाउस में मलबे की खुदाई कराई जा रही है ताकि पता चल सके की कोई और श्रमिक तो मलबे में दबा तो नही है. 

इस घटना के बाद अस्पताल और घटनास्थल पर अत्यधिक स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस वेयरहाउस का मालिक कोई वहीं का स्थानीय व्यापारी मनीष राय है. अब तक घायल व मृतकों के नामों का खुलासा नही हो पाया है बताया जा रहा है की इसके निर्माण के लिए कुछ मजदूर बाहर से बुलाए गए थे पुलिस मामले की जाँच में लगी हुई है. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -