अर्श से फर्श पर आई सेरेना विलियम्स जानें सबसे बड़ा विवाद
अर्श से फर्श पर आई सेरेना विलियम्स जानें सबसे बड़ा विवाद
Share:

नई दिल्ली : कहते है जब इंसान उचाईयों पर होता है तो उसे अपने आस पास कोई नज़र नहीं आता वह हर तरफ बस अपना अहम् ढूंढ़ता है. उसेक जहन में उचाइयां और कामयाबी इस कदर बैठ जाती है कि वह किसी भी चीज को अपने खिलाफ होते हुए नहीं देख सकता है. अगर उसकी कामयाबी पर आकर कोई और अपना हक़ जमाने लगता है तो वह बोखला जाता है वह उस व्यक्ति की मेहनत को नज़र अंदाज़ करके अपने अहम् को ज्यादा जरुरी समझता है. 

ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला टेनिस के पोर्ट पर जहां पर अमेरिका की स्टार सेरेना विलियम्स ने अपने एक मैच के दौरान यूएस ओपन के फाइनल में उन पर आरोप लगा की मैच जीतने के लिए उन्होंने बेईमानी की और उनकी यह हरकत पकड़ में आ गई. गौरतलब है की इस मैच में सेरेना महिला एकल के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से हार गईं थीं. 

सेरेना की इस हरकत पर अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन ने सेरेना विलियम्स पर यूएस ओपन के फाइनल में नियमों को तोड़ने के लिए 12.26 लाख रुपए (17 हजार डॉलर) का जुर्माना लगा दिया. इसके साथ ही एसोसिएशन ने सेरेना को तीन मामले में जुर्माना लगाया है. 

- इसमें मैच के दौरान कोचिंग लेने के लिए 2.88 लाख रुपए (4 हजार डॉलर), 
- रेकैट पटकने के लिए 2.16 लाख रुपए (3 हजार डॉलर) 
- इन दोनों के अलावा चेयर अंपायर के साथ बदसलूकी करने पर 7.21 लाख रुपए (10 हजार डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है.

इस बवाल के बाद सेरेना ने अपने पक्ष में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस मैच के दौरान कोई बेईमानी नहीं की है. अंपायर ने उनके साथ लैंगिंक भेदभाव किया. अब जो भी हुआ हो इस मैच के दौरान लेकिन मैच में जिस तरह से सेरेना ने अपना रैकेट फेका उससे उस खेल की जरूर बेइज्जती हुई जिसने सेरेना को इन उचाईयों तक पहुंचाया है.

खबरें और भी....

जन्मदिन विशेष: विराट-रोहित ने नहीं मनीष ने लगाया था IPL का पहला शतक

INDvsENG: पांचवे मैच में फिर टीम इंडिया के ऊपर संकट के बादल

भारत बनाम इंग्लैंड: भारतीय पारी 292 पर सिमटी, इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की आज की सबसे बड़ी ख़बरें

हांगकांग को मिला अंतर्राष्ट्रीय टीम का दर्जा, एशिया कप में भारत और पाक से होगी टक्कर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -