फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने इस्तीफा दिया
फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने इस्तीफा दिया
Share:

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने जाने के दो दिन बाद ही सेप ब्लाटर ने मंगलवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली। गौरतलब है कि फीफा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा फीफा के उपाध्यक्ष जेरोम वाल्के पर रिश्वत का आरोप लगाए जाने के बाद औचक तौर पर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में ब्लाटर ने इस्तीफे की घोषणा की। ब्लाटर ने फीफा के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द से जल्द फीफा का विशेष अधिवेशन बुलाया है।

खबरों के अनुसार ब्लाटर ने कहा कि नए अध्यक्ष के चयन तक वह अपने पद पर बने रहेंगे। ब्लाटर बीते शुक्रवार को ज्यूरिख में हुए फीफा के 65वें अधिवेशन में लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले ही अधिवेशन में हिस्सा लेने ज्यूरिख पहुंचे सात अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। ये अधिकारी अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में आरोपित फुटबाल और फीफा से जुड़े 14 लोगों में शामिल थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -