बाज़ार में आई बहार, सेंसेक्स 732 तो निफ़्टी में 238 अंकों की मजबूती के साथ बंद
बाज़ार में आई बहार, सेंसेक्स 732 तो निफ़्टी में 238 अंकों की मजबूती के साथ बंद
Share:

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार को सप्ताह भर से आई भारी गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और 732 अंकों की बड़ी उछाल के साथ 34733 बंद हुआ. इससे पहले कल 34001 पर बंद होने के बाद आज बाज़ार 290 अंकों की बढ़त के साथ खुला था. आज का दिन बाज़ार में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, दिन भर में बाज़ार में 529 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसमे आज सेंसेक्स ने 34808 के उच्च को छुआ और 34279 के निम्न स्तर तक गया.

मोदी सरकार ने दिया तोहफा, दशहरे पर हवाई सफर हो सकता है सस्ता

सेंसेक्स के साथ ही निफ़्टी 50 में भी उछाल देखा गया, गुरुवार को 10234 पर बंद हुआ निफ़्टी, आज 97 अंक बढ़कर 10331 पर खुला. दिन भर में निफ़्टी 10492 के हाई पर गया और 10322 के निम्न स्तर तक गया. दिन भर के कारोबार के बाद निफ़्टी 238 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 10472 पर बंद हुआ. 

बाजार में मचा तहलका, 1000 अंक गिरा सेंसेक्स

आज बाजार में आई मजबूती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाजार खुलने के बाद सुबह 9:25 बजे ही सेंसेक्स के 31 में से 29 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 48 शेयरों के भाव बढ़े हुए थे. सेंसेक्स में भाव गिरने वाले शेयरों में टीसीएस और इन्फोस्स थे, जिनकी कीमत क्रमशः 1.35% और 0.59% गिरी, जबकि निफ्टी पर टीसीएस 1.10%, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.09% कमजोर हुआ.  

मार्केट अपडेट:-

डेबिट क्रेडिट कार्ड 16 अक्टूबर से होंगे बंद, जनता की बढ़ेगी परेशानी

759 अंकों की भारी गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

त्रिपुरा सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 14.2 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा वेतन और पेंशन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -