सेंसेक्स 133 अंक गिरा
सेंसेक्स 133 अंक गिरा
Share:

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई.सेंसेक्स 69.26 अंक यानी 0.19 फीसदी गिरकर 35,479 पर और निफ्टी 10.40 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरकर 10,789.45 पर खुला. अमेरिका और चीन में ट्रेड वार बढ़ने का असर भारत सहित पूरे विश्व में देखा जा रहा है.आईटी, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बनने से सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

बता दें कि आज शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है.बैंक, आईटी, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में गिरावट का नजारा है. एनएसई पर फार्मा और मेटल को छोड़कर सभी  सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. उधर, आज हफ्ते के दूसरे दिन रुपए की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 67.98 के स्तर पर खुला है .

उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को सुबह 10 : 19 बजे सेंसेक्स 133 अंकों की गिरावट के साथ 35414 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.जबकि निफ़्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 10 752 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट आई है . बीएसई 133 अंकों की गिरावट के साथ 35414 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 47 अंकों की गिरावट के साथ 10 752 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

आज से ट्रांसपोर्टर बेमियादी हड़ताल पर

स्टील कारोबार में दस लाख करोड़ का निवेश संभव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -