सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ़्टी भी हुआ धराशायी
सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ़्टी भी हुआ धराशायी
Share:

मुम्बई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिलते ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 439.23 से भी ज़्यादा अंक गिर गया, और रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 67 के आंकड़े तक जा पहुंचा.

बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार सुबह ही 265 अंक टूटकर 28,000 से नीचे आ गया था, जबकि दोपहर करीब 1:30 बजे वह 1.5 प्रतिशत टूटकर 27,641 अंक पर कारोबार कर रहा था. शाम तक सेंसेक्स 439.23 अंक टूटकर 27,643.11 पर पहुंच गया. दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के कार्यवाही विवरण से संकेत मिलता है कि इस साल ब्याज दरों में वृद्धि हो सकती है, इस कारण निवेशकों की बिकवाली से बाजार में गिरावट का रुख बना.

इसी तरह एनएसई का निफ्टी शुरूआती कारोबार में 8,700 अंक के स्तर से नीचे आ गया था. दोपहर करीब डेढ़ बजे यह 1.6 प्रतिशत टूटकर 8,568 अंक पर कारोबार कर रहा था, लेकिन शाम होने तक 135.45 अंक गिरकर 8,573.35 पर आ गया. बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 21.20 अंक चढ़ा था. मंगल और बुध को बाजार बन्द रहा. 

गिरावट के कारण लाल निशान पर हो रहा कारोबार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -