शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को बाजार में बढ़त का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.
आज हफ्ते के चौथे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह करीब 11 :54 बजे भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 191अंकों की गिरावट के साथ 26,050पर कारोबार कर रहा था जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी64अंकों की गिरावट देखी गई थी और यह 7996पर कारोबार कर रहा था इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 195अंकों की गिरावट के साथ 26046 पर , वहीँ एनएसई भी 65अंक की गिरावट के साथ 7995 पर चल रहा था.
गुरुवार को जब कारोबार बन्द हुआ तो सेंसेक्स ने नीचे की तरफ ऐसा गोता लगाया कि बाजार धड़ाम हो गया.सेंसेक्स 262 अंकों की भारी गिरावट के बाद 25979 बन्द हुआ. इससे बाजार सहम गया .वहीं निफ़्टी में 82 अंकों की गिरावट दर्ज की गई तब वह 7979 पर बन्द हुआ.इसी तरह बीएसई 262 अंक गिरकर 25979 पर और एनएसई 82 अकन गिरकर 7979 पर बन्द हुआ.