सेंसेक्स  112 अंक चढ़ा
सेंसेक्स 112 अंक चढ़ा
Share:

वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुरुआत में सेंसेक्स 103.96 अंक यानी 0.29 फीसदी बढ़कर 35,390.70 पर और निफ्टी 24.20 अंक अर्थात 0.23 फीसदी चढ़कर 10,734.65 पर खुला.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दिखाई दे रही है.

​यदि सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी (1.23 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है.सबसे ज्यादा खरीदारी एक्सिस बैंक और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है. एक्सिस बैंक का काउंटर 1.69 फीसद की बढ़त के साथ 525 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.बैंक, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को सुबह 10 : 44 बजे सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी के साथ 35399 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 10738 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी जा रही है.बीएसई 112 अंकों की तेजी के साथ 35399 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,वहीं एनएसई 29 अंकों की तेजी के साथ 10738 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

सोना हुआ फिर महंगा

खादी आयोग को फिर मिला एयर इंडिया सुविधा किट का आर्डर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -