चला बीजेपी का जादू, कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
चला बीजेपी का जादू, कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
Share:

इलाहाबाद: लगता है बीजेपी का जादू चल गया है, हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाली रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन ने कांग्रेस में अपनी बगावत शुरू कर दी है. जिसके चलते रीता बहुगुणा जोशी के गृहनगर इलाहाबाद में कांग्रेसी नेताओ ने पार्टी का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है. हाल ही में खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मिर्जापुर जनपद के सहप्रभारी अभिषेक शुक्ला ने भी कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है. त्यागपत्र देते हुए अभिषेक शुक्ला ने अपने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता का लिखित इस्तीफा देते हुए आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश को भेज दिया है. 

आपको बता दे कि हाल ही में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की थी. जिसके बाद से ही कांग्रेस में एक तनाव पैदा हो गया था. जिसके चलते अब  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मिर्जापुर जनपद के सहप्रभारी अभिषेक शुक्ला ने भी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया है. अभिषेक शुक्ला के साथ ही एनएसयूआई के उपाध्यक्ष गौरव त्रिपाठी तथा कांग्रेस कमेटी के सचिव मानस शर्मा ने भी अपने सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है.

रीता बहुगुणा के भाजपा में शामिल होने से अभी और भी कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस का दामन छोड़ सकते है. वही खबरों की माने तो इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेताओ के साथ एनएसयूआई के नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -