ईमेल से बड़ी फाइलें भेजना चाहते हैं तो ज़रूर पढ़ें

आज का यह दौर शेयरिंग के बिना अधूरा है। फिर चाहे बात फ़ोटो और वीडियो की हो या किसी ज़रूरी फाइल की, आप भी कहीं ना कहीं इस शेयरिंग फीचर पे डिपेंड होते हैं। शेयरिंग आज हमारे ज़िंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है।

जीमेल भी आपको सिर्फ 25 एमबी तक की फाइल अटैचमेंट के तौर पर भेजने की इजाज़त देता है। फिर भी अगर आप इससे बड़ी फाइल भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए attachments.me के नाम का एक उपाय लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप 100 MB तक के अटैचमेंट भेज सकते हैं।

attachments.me को आपको अपने जीमेल या ड्रॉपबॉक्स अकाउंट से लिंक करना होता है। जिससे की आप मेल भेजने के दौरान फाइल को attachments.me फंक्शन से अटेच कर किसी को भी भेज सकते हैं।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -