हो रहा था पटाखों का अवैध विक्रय, जब्त किए दो बोरे पटाखे
हो रहा था पटाखों का अवैध विक्रय, जब्त किए दो बोरे पटाखे
Share:

गोड्डा। देशभर में दीपावली की धूम हैं कुछ लोग पटाखों की दुकानों पर सुबह करीब साढ़े दस बजे से उमड़ेंगे तो कुछ लोगों ने पटाखों की खरीदी कर ली है। ऐसे में देशभर में जश्न का माहौल है। हालांकि देश के गोड्डा क्षेत्र में पटाखों के अवैध विक्रय की बात भी सामने आई है।

यहां पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई की। पुलिस का छापा पड़ते ही अवैध कारोबार में लगे लोग अपना सामान छुपाकर यहां वहां भागने लगे। पुलिस ने यहां पर छापेमारी कर दो बोरा पटाखों की जब्ति की है। इस मामले में थाना प्रभारी और निरीक्षक अशोक कुमार गिरी के नेतृत्व में पुलिस दल कार्रवाई में जुटा था।

अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि जहां पर पटाखों का विक्रय हो रहा था उसके स्वामी के पास पटाखे बेचने का लाईसेंस नहीं था इतना ही नहीं दुकान का सीमित अवधि का लाईसेंस तक आॅनर ने नहीं रखा। जिसके कारण प्रतिष्ठान पर कार्रवाई हुई। जांच के दौरान बड़े पैमाने पर अवैधरूप से बिक्री के लिए रखे गए पटाखों को जब्त किया गया है अब इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

आतंक के बीच दर्द-ए-दिवाली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -