हर्षोल्लास से मनाया गया आत्म साक्षात्कार महोत्सव
हर्षोल्लास से मनाया गया आत्म साक्षात्कार महोत्सव
Share:

छिन्दवाड़ा से शुभम सहारे की रिपोर्ट 

छिंदवाड़ा। संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त आशारामजी आश्रम खजरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूज्य बापू का आत्म-साक्षात्कार महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रातः से ही साधक भक्तों का तांता लगा रहा । कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए । साध्वी रेखा बहन का दिव्य सत्संग सम्पन्न हुआ ।

 साध्वी बहन ने बताया कि आज से 59 वर्ष पहले पूज्य बापूजी को उनके गुरु साईं लीलाशाहजी बापू की कृपा से आत्मज्ञान हुआ था । आत्मज्ञानी महापुरुषों को स्वयं भगवान ब्रह्मा , विष्णु और महेश भी प्रणाम करतें हैं ; ऐसा शास्त्रों में आता हैं। इस पृथ्वी पर अनेक युगों में बहुत से आत्मज्ञानी महापुरुषों का अवतरण हुआ जिसमें स्वामी विवेकानंद , कबीर , वशिष्ठ , विश्वामित्र, नानक जी, भगवान बुद्ध, महावीर जैसे कई नाम हैं। पर कभी भी किसी युग मे किसी भी महापुरुषों का आत्म साक्षात्कार महोत्सव नहीं मनाया गया । पर पूज्य बापूजी ऐसे पहले सन्त हैं जिनका आत्मसाक्षात्कार महोत्सव उनके साधक लोग मनातें हैं ,  वो भी जरूरतमंदों की सेवा करके । यह हम सब के लिए गर्व की बात है । पूरे विश्व में सन्त की उपाधि मिलना बहुत दुर्लभ है। और हमारे बापू जी तो संत शिरोमणि हैं। कार्यक्रम में सैकड़ों गरीबों को वस्त्र और अनाज भेंट किया गया । शाम 6 बजे संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। 

जो गुरूकुल से प्रारम्भ होकर मोहन नगर , स्टेट बैंक कॉलोनी , मानसरोवर काम्प्लेक्स , जेल तिराहा , फव्वारा चौक होते हुए गुरुकुल में समाप्त हुई । संकीर्तन यात्रा का नगर वासियों ने जगह - जगह स्वागत किया । कार्यक्रम से लगभग 20 हजार से अधिक लोगो के लाभांवित होने की खबर है । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ,खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , गेंदराव कराडे , धनाराम सनोडिया , M.R. पराडकर , P.R. शेरके , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , विमल शेरके , शकुंतला कराडे , योगिता पराडकर , आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दीं ।   

लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, कई घायल

उपासना सिंह का बड़ा बयान, कहा- "हॉकी ओलंपिक में भारत को पदक..."

किस नदी को चर्मावती के नाम से भी जाना जाता हैं ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -