जयपुर : पुलिस ने ऐसी 20 से अधिक युवतियों को गिरफ्तार किया है जो शरीर बेचने का धंधा कर रही थी। पुलिस ने 45 ग्राहकों को भी पकड़ कर थाने में बंद कर दिया है। पुलिस के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शरीर बेचने का धंधा करने वाली युवतियों ने पहले तो बरगलाने का प्रयास किया और बाद में घुंघट की आड़ में आ गई।
बताया गया है कि कुछ युवतियां घुंघट की आड़ में ही ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ाई। पुलिस ने बताया कि नंदलालपुरा गांव में पकड़ाई गई अधिकांश युवतियां मुंबई की हाई प्रोफाइल काॅल गल्र्स है और ये सभी दीपावली की छुट्टी में गांव में आई थी।
पुलिस के अनुसार नंदलालपुरा गांव की कई युवतियां मुंबई में काॅल गल्र्स बनी होकर शरीर बेचने के गौरखधंधे में बनी हुई है और ये ही अवकाश के चलते गांव में आई थी लेकिन इन्होंने गांव में भी अपना धंधा जारी रखने से गुरेज नहीं किया। पुलिस के अनुसार गांव में दस से अधिक ऐसे परिवार है जिनकी युवतियां और महिलाएं शरीर का सौदा करने के धंधे में है और ये मुंबई में ही रहकर धंधा करती है।
Video : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर आपत्तिजनक हालत में लड़की के...