सागर में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश
सागर में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश
Share:

सागर : मध्यप्रदेश के सागर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. खबर के अनुसार सागर के नरयावली के मारा इमलिया गांव में शराब की अवैध फैक्टरी लंबे समय से चल रही थी। आबकारी विभाग को खबर ही नहीं थी। वो तो स्थानीय देसी शराब दुकान ठेकेदार की बिक्री घटने लगी। जिसके बाद चिंतित होकर ठेकेदार ने सोचा की इसके बारे में पता किया जाए. जिसके बाद ठेकेदार ने अपने गुप्तचर तंत्र को सक्रिय किया। इस दौरान वह इस खबर को सुनकर और भी चौक गया की गांव में ही शराब की एक अवैध फैक्टरी बड़े जोरो शोरो से चल रही है। जहां की बनी शराब आसपास के गांव व ढाबों पर सप्लाई हो रही है। इसके बाद ठेकेदार ने इस बारे में लिखित शिकायत की और आबकारी विभाग को इस फैक्टरी को पकड़ने के लिए मजबूर किया। तब कहीं ये बड़ा मामला पकड़ में आया। आबकारी विभाग का कहना है की क्षेत्र में अवैध, कच्ची या नकली शराब नहीं बिके।

इसके लिए हम क्षेत्रवार आबकारी उपनिरीक्षक की नियुक्ति करते है। नरयावली क्षेत्र में ये जबावदारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी के पास थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार चतुर्वेदी को इस अवैध फैक्टरी समेत अवैध शराब की बिक्री की जानकारी ही नहीं थी। जिसके चलते फैक्ट्री संचालन कर रहे आरोपी रामसिंह यादव व उसका बेटा सुधीर यादव अवैध शराब बेचते-बेचते उसे बनाने तक लग गए थे। इस दौरान सागर में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आरएन सोनी ने कहा की सबसे पहले हमारी पहली प्राथमिकता होगी की दोनों आरोपियों को पकड़कर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा व अगर गांव में लंबे समय से इस फैक्ट्री का संचालन चल रहा था तो इसकी जानकारी अधीनस्थ अमले को क्यों नही थी. तथा इसके लिए हम इसकी जाँच विभागीय स्तर तक करेंगे. व इस दौरान जो भी दोषी होगा उन्हें बक्शा नही जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -