तीन दशक बाद सुपरहिट हुई थी यह एक्ट्रेस, कहा - 'लॉकडाउन के बाद फिर से..'
तीन दशक बाद सुपरहिट हुई थी यह एक्ट्रेस, कहा - 'लॉकडाउन के बाद फिर से..'
Share:

बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं जिन्हे एक दशक के बाद फिल्मों में बेहतरीन रोल मिलते हैं. उन्ही में शामिल रहीं हैं सीमा पाहवा. जी दरअसल सीमा को सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में लगभग तीन दशक लग गए और अब उन्हें लगता है कि 'लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी.' जी दरसल सीमा पाहवा मे साल 1984 में मशहूर टीवी सीरियल 'हम लोग' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और उसी के बाद वह कुछ फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आयी थी.

वहीं बीते समय में उन्हें 'दम लगा के हईशा', 'बरेली की बर्फी' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों में देखा गया और इन सभी फिल्मों में काम कर उन्होंने सभी का दिल अपने नाम कर लिया. ऐसे में हाल ही में सीमा ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान बताया, ''दर्शक विषय-आधारित फिल्मों को स्वीकार करने लगे थे लेकिन अब वे पैसे देकर अपनी जान जोखिम में डालकर सिनेमाहाल जाने और फिल्में देखने से पहले दो बार सोचेंगे. इसलिए दर्शकों को सिनेमाहाल तक लाने के लिए संघर्ष करना होगा.''

वैसे इस दौरान उन्होंने आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और विक्की कौशल जैसे कलाकारों का उदाहरण देते हुए कहा कि, ''उन्होंने भारतीय फिल्म के नायक को फिर से परिभाषित किया है और उनके प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. लेकिन अब उनके लिए भी दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींचना मुश्किल होगा.''

इस गंभीर बीमारी के कारण शिल्पा को लेना पड़ा था सरोगेसी का सहारा

मदर्स डे पर कंगना ने लिखी माँ के लिए स्पेशल कविता

सील हुई टी-सीरीज की बिल्डिंग, मिला एक कोरोना वायरस का मरीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -