सोनी टीवी पर चल रहे चर्चित सीरियल के साथ जुड़ा हुआ एक बेहद ही सनसनी खेज़ मामला सामने आया है जोकि एक बच्ची कि मौत से जुड़ा हुआ है. इस सीरियल को देखकर एक 10 वर्ष कि बच्ची ने फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली है.
यह घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले में नबी करीम नाम के मोहल्ले में 27 मार्च 2018 को घटी है. बच्ची का नाम सिमरन बताया जाता है पहले तो ये शक जताया जा रहा था कि बच्ची की हत्या कर दी गई है.
मामला ये है कि मोहल्ले के कुछ बच्चे मिलकर टीवी सीरियल देख रहे थे. टीवी पर चर्चित धारावाहिक क्राइम पेट्रोल आ रहा था सब बच्चे बड़ी ध्यान से क्राइम पेट्रोल सीरियल देख रहे थे तभी इस सीरियल पर आत्म हत्या की वारदात बताई जाने लगी तो फिर क्या था बच्चे यह देखकर फांसी-फांसी का खेल खेलने लग गए.
सिमरन के गले में दुपट्टा फंस गया और सिमरन को सांस लेने में दिक्कत आने लगी. सिमरन को इस हालत में देखकर बच्चे घबरा गए और सिमरन के गले का दुपट्टा काटकर वंहा से भाग गए. इस घटना में सिमरन की मौत हो गई. इस घटना का खुलासा स्थानिया पुलिस की जांच में सामने आया है.
8 साल बाद क्राइम पेट्रोल अलविदा
बंद हो गया सभी का पसंदीदा क्राइम शो 'सावधान इंडिया'
नशेड़ी युवक ने मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म