जगदलपुरः केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दौरे पर जगदलपुर आये थे। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे,कि मंत्री जी को किसी भी तरह से कोई परेशानी न आये लेकिन व्यवस्था का हवाला देते हुए आखिर अव्यवस्था हो ही गई तो इस का हरजाना टीआई को चुकाना पड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंत्री नरेंद्र तोमर के आगमन पर नगरनार स्टील प्लांट के मुख्य द्वार के पास सुरक्षा में चूक हो गई।
जिससे काफी अव्यवस्था हुई। बात उठी की व्यवस्था कि जिम्मेदारी किसके हाथ में थी। और इसी लापरवाही के चलते थाना प्रभारी नगरनार केदारनाथ तिवारी जो निरीक्षक थे को तत्काल प्रभाव में लिया गया और इन्हे लाइन अटैच कर दिया गया।
केदारनाथ तिवारी कि जगह पर तुरन्त प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार देवांगन को यह प्रभार सौंपा गया और साथ ही नगरनार कि कार्यप्रणाली भी सौंपी गई। घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक बस्तर को सम्पूर्ण घटना की प्राथमिक जांच तीन दिन में करने के निर्देश भी दिए गए।