जयपुर: देश में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही बेकाबू हुई कोरोना वायरस महामारी ने केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों को परेशानी में डाल दिया है. राजस्थान की अशोक गेहलोत सरकार ने कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए अहम फैसला किया है. सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि कोरोना को लेकर 21 सितंबर से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन आरंभ की जाएगी. साथ ही हर जिले में वॉर रूम भी स्थापित किया जाएगा.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में कहीं भी, किसी भी स्थान पर एक साथ पांच से ज्यादा लोगों के खड़े होने पर भी पाबन्दी लगा दी है. राज्य के 11 संवेदनशील जिलों के जिला मुख्यालय पर धारा 144 लागू कर दी गई है. इन जिलों में राजधानी जयपुर के साथ ही जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर का शामिल हैं.
कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनज़र गहलोत सरकार ने राज्य में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी भी बढ़ा दी है. अब राज्य में 31 अक्टूबर तक सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक रहेगी. आपको बता दें कि राजस्थान में रोज़ाना कोरोना से संक्रमण के केस तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. 19 सितंबर को ही सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1834 नए मामले दर्ज किए गए थे.
कोरोना को मात देने के बाद पहली बार संसद पहुंचेंगे अमित शाह, लोकसभा की कार्यवाही में होंगे शामिल
कृषि बिलों को लेकर केंद्र पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- मंडी के बाहर MSP की गारंटी कौन लेगा ?
लोजपा कार्यकर्ताओं को चिराग का भावुक पत्र, कहा- बड़े साहब के ठीक होने तक जनता का ख्याल रखें