जाने आँखों के रहस्य
जाने आँखों के रहस्य
Share:

आंखें शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. मस्तिष्क के अंदर जो चल रहा होता है उसका प्रतिबिंब आंखों में देखा जा सकता है. शरीर लक्षण विज्ञानियों के अनुसार आंखों के कई भेद होते हैं जैसे-

1-नशीली आंखें – नशीली आंखों वाले लोग हर समय नशे में दिखते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है. यह आंखें सामान्य से कुछ कम खुलती हैं. इसकी पुतलियों का रंग काला होता है. ऐसे लोग शातिर तथा अपनी बात मनवाने वाले होते हैं. इनके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है. यह लालची भी होते हैं. ऐसी आंखों वाली महिला दिखने में सुंदर परंतु झगड़ालू स्वभाव की होती है.

2-कमल नयन – इसका अर्थ है कमल के पत्ते के समान आंखें. ये आंखें आदर्श मानी जाती हैं. इसकी पुतलियों का रंग गहरा काला या भूरा होता है. कमल नयन आंखों वाले लोग सभ्य, पढ़ाई में अव्वल आने वाले, सभी सुखों को प्राप्त करने वाले, मेहनती तथा सबका दिल जीतने वाले होते हैं. ऐसी महिलाएं मन मोहने तथा सबको आकर्षित करने वाली होती हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता भी होती है.

3-मृगनयनी आंखें – ऐसी आंखें गोल व बड़ी होती हैं. ऐसी आंखें सिर्फ महिलाओं की होती हैं. इनका रंग भूरा या नीला होता है. ऐसे लोग जीवन में जो चाहते हैं वह प्राप्त करते हैं. सभी क्षेत्रों में इन्हें सफलता मिलती है. उदार, संवेदनशील, स्नेही तथा चंचलता इनका मुख्य गुण होता है.

खुद से शेयर करे अपने राज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -