महेश भट्ट की दूसरी माँ का हुआ निधन

बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्मे बनाने वाले करने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्‌ट के पिता नानाभाई भट्‌ट की पहली पत्नी हेमलता भट्‌ट का शुक्रवार को निधन हो गया. महेश ने ट्विटर पर भावुक संदेश लिखते हुए यह बताया. उन्होंने लिखा की मेरी 'दूसरी’ मां समय के समंदर में चली गईं और अपने प्यारे स्पर्श की यादे वो पीछे छोड़ गईं. वही पोती पूजा भट्‌ट ने ट्वीट कर इस बारे में लिखा, "सबसे एपिक प्रेम कहानी की राजदार हेमलता भट्‌ट, मेरी दादी नहीं रही. वे 97 साल की थीं और हम सबसे बहादुर!’ आपको बता दे की महेश भट्‌ट की मां शिरीन मोहम्मद अली का निधन काफी पहले ही हो चूका था.

और उन्हें पछतावा भी है कि वे आखिरी वक्त में अपनी माँ के साथ न थे, लेकिन दूसरी मां हेमलता के साथ वे काफी समय बिताते रहे थे. अपनी, अपने पिता और दो मांओं की कहानी पर महेश भट्ट ने 1999 में 'जख्म’ बनाई थी, जिसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इसे नरगिस दत्त पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -