स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडिशन है कुछ खास
स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडिशन है कुछ खास
Share:

देशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी हाल ही में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी कार स्कॉर्पियो को लिमिटेड एडिशन के साथ पेश किया था. इस कार में 2.2 लीटर का एम-हॉक डीज़ल इंजन दिया गया है. जो कि दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है. पावर के तौर पर ये कार 120 पीएस और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं अगर इस कार के टॉप वैरिएंट कि बात करें तो, इसकी पावर थोड़ी ज्यादा है और ये 140PS और 320NM जनरेट करती है. वहीँ इस कार के बेस वैरिएंट भी पावर के मामले में काम नहीं है. इस कार के बेस वेरिएंट में 2.5 लीटर का M2DICR डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया गया है.

जो कि 75PS की पावर और 200NM का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस के इंजन को इंजन को 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लांच किया था. स्कॉर्पियो के इस नए वैरिएंट्स में S2 की कीमत 9.93 लाख रूपए, S3 की कीमत 9.97 लाख रूपए, S4 की कीमत 10.99 लाख रूपए, S5 की कीमत 11.62 लाख रूपए, S4 प्लस की कीमत 11.47 लाख रूपए, S4 प्लस (ऑल-व्हील-ड्राइव) की कीमत 12.27 लाख रूपए.

वहीं, S6 प्लस की कीमत 12.54 लाख रूपए, S11 की कीमत 14.79 लाख रूपए, S8 की कीमत 13.65 लाख रूपए, S11 (ऑल-व्हील-ड्राइव) की कीमत 16.01 लाख रूपए, S10 की कीमत 14.34 लाख रूपए और S10 (ऑल-व्हील-ड्राइव) की कीमत15.56 लाख रूपए तय की गई है.

 

 

क्या आपने देखी रतन टाटा के कहने पर बनी स्पेशल कार

पेश है 2017 की तीन बजट कारें

2021 में भारत आएंगे डुकाटी के इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर

लॉन्च हुआ स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन

नॉर्टन मोटरसाइकल्स भारत लेकर आ रही दो धांसू बाइक्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -