स्कूटर्स की बिक्री 13 साल बाद बड़ी गिरावट, रिपोर्ट आई सामने
स्कूटर्स की बिक्री 13 साल बाद बड़ी गिरावट, रिपोर्ट आई सामने
Share:

पिछला वित्त वर्ष भारतीय आटो सेक्टर के लिए कई मायनों में सबसे अलग रहा है. SIAM की रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के आधार पर अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक स्कूटर्स की बिक्री में (-0.27) फीसद की कमी आई है. वही FY 2018-19 में कुल 67 लाख स्कूटर बिके है. इसके अलावा अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक में 67.2 लाख स्कूटर्स की बिक्री हुई थी.

अपनी रिपोर्ट मे SIAM की तरफ से पेश किया गया कि स्कूटर्स की बिक्री में FY 2005-06 में गिरावट दर्ज की गई थी. (-1.5) फीसद की सेल्स गिरावट उस समय स्कूटर सेगमेंट में दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद से FY 2017-18 तक लगातार स्कूटर सेगमेंट में बढ़ोतरी देखी गई. स्कूटर सेगमेंट में FY 11 में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी आई थी. जब स्कूटर्स की बिक्री में 41 फीसद की बढ़त दर्ज की गई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार बीते 13 साल के मुकाबला यह गिरावट का बड़ा आंकड़ा है. 

रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक भारतीय ऑटो सेक्टर में  30,915,420 वाहनों का उत्पादन हुआ है. सर्वे मे इन वाहनों में पैसेंजर वाहन, कॉमर्शियल वाहन, 3-व्हीलर्स, 2-व्हीलर्स और क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं. इन आंकड़ो की तुलना हम अगर अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक के अंतराल से की जाए. तो हमे दिखाई पड़ेगा कि इस दौरान 29,094,447 वाहनों को प्रोडक्शन हुआ. लेकिन फिर भी बीते साल की तुलना इस साल वाहन की ब्रिकी मे 6 प्रतिशत से ज्यादा उछाल देखने को मिला है.

2-व्हीलर्स सेगमेंट में FY 2017-18 के मुकाबले FY 2018-19 में 4.86 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है. इस साल 2-व्हीलर्स सेगमेंट में स्कूटर की बिक्री में 0.27 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही मोटरसाइकिल्स सेगमेंट में 7.76 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले समय मे रिपोर्ट मे दर्शये यह आंकड़े बदलने का उम्मीद की जा सकते है.

बाजार में बिकने वाली है सुपरबाइक, देगी 320 KM तक का माइलेज

2 सबसे नई बाइक्स, कीमत है 60,000 रु से कम

इस बार वित्त वर्ष में Suzuki ने हासिल की जोरदार बढ़त, इतनी रही सेल्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -