कोरोना वायरस के बीच इस राज्य में जल्द खुलेंगे स्कूल, करना होगा इन चरणों का पालन
कोरोना वायरस के बीच इस राज्य में जल्द खुलेंगे स्कूल, करना होगा इन चरणों का पालन
Share:

भोपाल : कोरोना के चलते बच्चों के स्कूल नहीं खोले गए है. कोरोना महामारी के वजह से इस साल में अब तक स्कूल नहीं खुल पाए है. लेकिन सितंबर माह से स्कूल खुलने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में विभाग फार्मेट को आखिरी रूप देने में जुट गया है. फिलहाल ऑनलाइन कक्षा लगाकर बच्चों की पढ़ाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. अब स्कूल को खोलने के लिए नई गाइडलाइन तैयार की जाएगी. इसके अलावा छह चरण की इस गाइडलाइन के अंदर इस वर्ष स्कूल खुलने पर न तो प्रार्थना सभा की जाएगी और ना ही वार्षिकोत्सव का प्रोग्राम आयोजित होंगे.

प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को वापस से खोलने की दिशा में कड़ा कदम उठाया गया है. इसके अलावा विभाग ने अपनी गाइडलाइन का ड्राफ्ट शासन को दे दिया है. इसके अंदर ये बताया गया है कि स्कूल खुलने पर पढ़ाई का सिलसिला किस प्रकार से शुरू होगा और विद्यार्थियों, माता पिता व शिक्षकों के लिए किन बातों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी होगा. हालांकि ये भी बता दे की कंटेनमेंट जोन के स्कूल ग्रीन जोन बनने तक बंद ही रखे जायेंगे.  विभाग ने ऑड एंड इवन संख्या में छात्रों को बांटकर एक दिन छोड़कर स्कूल बुलाया जाएगा. आपको बता दें की ये छह चरण क्या होंगे- 

- पहले चरण में 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होंगी.

- फिर इसके एक सप्ताह बाद नौवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की जाएगी.

- तीसरे चरण में दो सप्ताह बाद छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों की पढ़ाई शुरू होंगी.

- इसके तीन सप्ताह बाद तीसरी से लेकर पांचवीं कक्षा के बच्चों की पढ़ाई शुरू होने लगेंगी.

- पांचवां चरण पहली और दूसरी कक्षाओं की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.  

- आखिरी चरण में पांच सप्ताह  बाद माता-पिता की मंजूरी के साथ नर्सरी व केजी की कक्षा शुरू कर दी जाएगी. 

अमेरिका की दिग्गज कंपनी क्वालकॉम ने Jio Platforms में किया बड़ा निवेश, अंबानी ने जताई ख़ुशी

देश की 6 बड़ी कंपनियों की दौलत में हुआ 1 लाख करोड़ का इजाफा, यहाँ देखें सूची

भाजपा विधायक की हत्या कर फंदे से लटकाया, ममता बनर्जी की पार्टी पर लगे क़त्ल के आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -