श्रीनगर में सामान्य हुई दिनचर्या, खुले स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय
श्रीनगर में सामान्य हुई दिनचर्या, खुले स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय
Share:

श्रीनगरः केंद्र सरकार द्वारा जम्मू- कश्मीर से बीते पांच अगस्त को धारा 370 खात्मे का ऐलान किया था। जिसके बाद राज्य में जनजीवन थम सा गया था। सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए कई सख्त पाबंदियां लगा दी थीं। जिसके कारण तमाम प्रतिष्ठान बंद पड़े थे। मगर अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सरकार के ऐलान के बाद कल यानि बुधवार को श्रीनगर में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले। पहले दिन छात्रों की उपस्थिति काफी कम दिखाई पड़ी। इस बीच कॉलेज पहुंचे छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिखाई दिए।

इसके बावजूद कम उपस्थिति का बड़ा कारण यातायात की कमी बता रहे हैं। बीते सप्ताह कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर खान ने तीन अक्तूबर से सभी हायर सेकेंडरी स्कूल व 9 अक्तूबर से सभी कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। श्रीनगर में बुधवार की सुबह अमर सिंह कॉलेज, वुमेंस कॉलेज, एसपी हायर सेकेंडर, एसपी कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान खुले। इन संस्थानों में स्टाफ तो पहुंचा परंतु छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। छात्र अपने असाइनमेंट जमा करने तथा आगामी परीक्षाओं के बारे में पूछताछ करते नजर आए।

इस बीच श्रीनगर के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों के आसपास सुरक्षा बलों की कड़ी तैनाती की गई थी ताकि कोई शरारती तत्व माहौल न बिगाड़ सकें। एसपी कॉलेज पहुंचे एक छात्र आकिब ने कहा, हम कॉलेज यह देखने आ रहे हैं कि आखिर चल क्या रहा है? छात्रों का कहना है कि हम छात्रों की पढ़ाई बुरी प्रभावित हो रही है। इसका हमारे ऊपर बुरा असर पड़ रहा है। हम कह सकते हैं कि कश्मीर की एक पूरी पीढ़ी तबाह हो रही है।

मप्र उपचुनावः सीएम कमलनाथ का बीजेपी के 15 सालों के राज पर तंज, किया यह दावा

बीजेपी का यह दिग्गज प्रवक्ता राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध निर्वाचित

कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि, लिया यह प्रण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -