देश में कोरोना की डरावनी रफ़्तार, नए केस 3800 के पार
देश में कोरोना की डरावनी रफ़्तार, नए केस 3800 के पार
Share:

नई दिल्ली: देश पर एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना के ताजा आंकड़े बेहद भयानक हैं. देश में बीते 24 घंटे के भीतर 3823 नए मामले दर्ज किए गए. बड़ी बात यह है कि कल की तुलना में आज कोरोना के मामलों में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है. कल 2994 केस दर्ज किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 3823 मामलों के साथ नए सक्रीय मामलों की तादाद 18000 के पार पहुंच चुकी है. देश में अब 18389 सक्रीय मामले हैं, यानी इतने लोगों का उपचार चल रहा है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. केरल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में कल एक-एक मौत रिपोर्ट की गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.87 फीसदी हो गया है. देश में कोरोना कोसेअब तक 4 करोड़ 41 लाख 73 हजार 335 लोग रिकवर हो चुके हैं. आंकड़ों के माध्यम से बताया गया है कि कल देश में कोरोना वैक्सीन की 2799 खुराक दी गई. अब तक देश में वैक्सीन की दो अरब 20 करोड़ 66 लाख 11 हजार 814 डोज दी जा चुकी हैं.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अब रफ्तार पकड़ रहा है. दिल्ली में कल कोरोना के 400 से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमण दर अब 14 फीसदी के पार पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुए 2895 सैम्पल्स टेस्ट किए गए. इनमें से 416 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. यहां कोरोना से अबतक 26 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है.

बिहार में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 'मुकेश कुमार' की मौत, पहाड़पुर में दंगाइयों ने मारी थी गोली!

सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे राशिद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर, कई मामलों में था वांटेड

बंगाल में लगातार क्यों हो रही भाजपा नेताओं की हत्याएं ? CM ममता के शासन पर उठ रहे सवाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -