अस्पतालों में बांटे नोट तो खुश हुए मरीज

अस्पतालों में बांटे नोट तो खुश हुए मरीज
Share:

नई दिल्ली : एसबीआई और डाकघर के कर्मचारियों ने जब अस्पतालों में जाकर मरीजों तथा वहां मौजूद उनके परिजनों को नोट बांटे तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। मरीजों व उनके परिजनों ने बैंक वालों को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी परेशानी को समझा।

बैंकों की बाहर लगी लंबी कतार के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को खासी परेशानी आ रही है, लेकिन एसबीआई ने ऐसे लोगों को राहत दी है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक कर्मचारियों ने एम्स में पीओएस के माध्यम से नकदी उपलब्ध कराया है। इस सुविधा का लाभ मरीजों व उनके परिजनों ने लिया। अधिकारियों के अनुसार एम्स ओपीडी पर दो हजार रूपये तक नकद निकालने की सुविधा दी जा रही है।

इसी तरह डाकघर के कर्मचारियों ने भी गुरूग्राम स्थित अस्पताल में मरीजों को रूपये दिये। गौरतलब है कि बैंकों में लोगों की लंबी कतार लगी हुई है लेकिन बैंक के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है, ताकि इलाज के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।

मरीज की मौत से भड़के परिजन, चिकित्सकों को पीटा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -