सैयद अरशद मदनी और मोहन भागवत ने की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम एकता को लेकर हुई चर्चा
सैयद अरशद मदनी और मोहन भागवत ने की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम एकता को लेकर हुई चर्चा
Share:

नई दिल्ली: जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी और राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार (30 अगस्त) को मुलाकात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच में शुक्रवार की शाम को ये मीटिंग हुई. अरशद मदनी के करीबियों ने इस बैठक की पुष्टि की है. 

सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच में देश के मौजूदा हालात के साथ हिन्दू-मुस्लिम के बीच एकता बरक़रार रखने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. बताया जा रहा है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने और घाटी को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को समाप्त करने के साथ इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गहरा रहे तनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है.

इसके साथ ही हाल में तीन तलाक पर बिल पारित होने के साथ देश के अन्य मसलों पर बी दोनों नेताओं के बीच वार्ता की गई है. आपको बता दें कि हाल ही में जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में बिगड़ते सांप्रदायिक माहौल के संबंध में अपनी गहरी चिंता जाहिर की थी. 

कपूर परिवार के लिए बेहद ख़ास है सोनम, पहली बार बताया खुद के नाम का मतलब

स्विमिंग पूल में मदहोश करते नजर आईं अनुराग की प्रेरणा

पूल पार्टी में कपूर परिवार की बेटियों ने जमकर की मस्ती, तस्वीरें कर देगी हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -