सावन के पहले सोमवार की रात जरूर करें यह काम, मिलेगा खूब पैसा
सावन के पहले सोमवार की रात जरूर करें यह काम, मिलेगा खूब पैसा
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि आज सावन का पहला सोमवार अर्थात वन सोमवार हैं. इस कारण से आज भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है. वहीं कहा जाता है इस दिन लोग भगवान शिव की पूजा भक्ति में लीन रहते हैं और भोले बाबा की पूजा इस दिन करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. वहीं इस दौरान भगवान शिव के साथ साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा भी की जाती है जो शुभ फल देती है. जी हाँ, ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान भोले की पूजा से समस्त दोषों से मुक्ति मिलती है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आज के दिन चंद्र देव के दोष के प्रभाव को कम करने के लिए सोमवार को भगवान शिव के साथ चंद्र देव की पूजा की जाती है. जी हाँ, ऐसा करने से चंद्र दोष का प्रभाव कम हो जाता है. अब आज हम आपके लिए चंद्र देव की आरती लेकर आए हैं जो आज रात में आपको जरूर गानी चाहिए.

चन्द्र देव की आरती -


ॐ जय श्रीचन्द्र यती, 
स्वामी जय श्रीचन्द्र यती. 
अजर अमर अविनाशी योगी योगपती.

सन्तन पथ प्रदर्शक भगतन सुखदाता, 
अगम निगम प्रचारक कलिमहि भवत्राता.

कर्ण कुण्डल कर तुम्बा गलसेली साजे, 
कंबलिया के साहिब चहुँ दीश के राजे.

अचल अडोल समाधि प्झासा सोहे 
बालयती बनवासी देखत जग मोहे.

कटि कौपीन तन भस्मी जटा मुकुट धारी, 
धर्म हत जग प्रगटे शंकर त्रिपुरारी.

बाल छबी अति सुन्दर निशदिन मुस्काते, 
भ विशाल सुलोचन निजानन्दराते.

उदासीन आचार्य करूणा कर देवा, 
प्रेम भगती वर दीजे और सन्तन सेवा.

मायातीत गुसाई तपसी निष्कामी, 
पुरुशोत्तम परमात्म तुम हमारे स्वामी.

ऋषि मुनि ब्रह्मा ज्ञानी गुण गावत तेरे, 
तुम शरणगत रक्षक तुम ठाकुर मेरे.

जो जन तुमको ध्यावे पावे परमगती,

श्रद्धानन्द को दीजे भगती बिमल मती. 
अजर अमर अविनाशी योगी योगपती.

स्वामी जय श्रीचन्द्र यती.

सावन में कभी ना खाए यह सब्जी वरना भोलेनाथ हो जाएंगे रुष्ट

सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 'महादेव' के दर्शन करने देवघर पहुंचे शिवभक्त

सावन सोमवार के दिन इन संदेशों को भेजकर दें अपनों को शुभकामनाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -