सावन में दिख जाए यह पक्षी तो मिलता है 100 जन्मों का सौभाग्य
सावन में दिख जाए यह पक्षी तो मिलता है 100 जन्मों का सौभाग्य
Share:

सावन का महीना पावन महीना कहा जाता है और इस महीने में शिव मंदिरों और तीर्थ स्थलों के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं. ऐसे में कहा जाता है नीलकंठ पक्षी भगवान शिव का प्रतिनिधि है और सावन में इस पक्षी का दर्शन हो जाए तो वारे-न्यारे हो जाते हैं. जी हाँ, अगर यह पक्षी सावन में दिख जाए तो एक वर्ष तक उस व्यक्ति पर इसका कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है और उस व्यक्ति का जीवन मंगलमय हो जाता है. वहीं नीलकंठ महादेव का मंगलकारी एवं शांत स्वरूप माना गया है और इस सुंदर रुप के विषय में श्रीमद्भागवत के आठवें अध्याय में एक कथा आती है, जिसके अनुसार ''समुद्र मंथन के समय समुद्र से 'हलाहल' नामक विष निकला। उस समय सभी देवों की प्रार्थना तथा पार्वती जी के अग्रह करने से शिव जी ने हलाहल का पान कर लिया और हलाहल को उन्होंने कंठ में ही रोक लिया जिससे उनका कंठ नीला पड़ गया और उन्हें नीलकंठ कहा जाने लगा।'' आप सभी को बता दें कि नीलकंठ नामक पक्षी को भगवान शिव यानी नीलकंठ का प्रतीक माना जाता है और उड़ते हुए नीलकंठ पक्षी का दर्शन करना सौभाग्य मानते हैं. जो उड़ते हुए नीलकंठ पक्षी को देख ले उसकी आयु पांच वर्ष बढ़ जाती है. आइए जानते हैं सावन में नीलकंठ का दिखने का लाभ.


* बाएं तरफ नीलकंठ का दिखना प्रेमी से मिलवाता है.

* दाएं ओर उड़ते नीलकंठ के दिखने पर पति से समागम होना माना जाता है.

* पीठ पीछे नीलकंठ के उड़ते दिखने पर पुराने प्रेमी से मिलने का योग बना देता है.

* नीलकंठ धरती पर बैठा दिखाई दे तो पास बैठी महिला के पेट संबंधी समस्याएं या रोग होने की संभावना बढ़ जाती है.

* अगर नीलकंठ किसी वृक्ष की हरी डाली पर बैठा दिखाई दे तो यौन सुख मिलने वाला होता है.

* सूखे वृक्ष की डाली पर बैठा दिखाई दे तो यौन समस्याएं या दांपत्य कलह बढ़ने लगती है.

* जलाशय के किनारे बैठा दिखाई दे तो पर पुरुष गमन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

* नीलकंठ अगर किसी सुहागन स्त्री के अधोवस्त्र (पेटीकोट, ब्लाऊज, ब्रा) आदि पर आकर बैठे तो उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हो जाती है.

* कुंआरी कन्या पर अगर नीलकंठ आकर बैठे तो उस कन्या का वैवाहिक जीवन आजीवन सुखमय एवं आनंदमय बीतता है.

सावन में किए इस एक उपाय से चमक सकती है आपकी किस्मत

एक बार फिर भोले की भक्ति में रंगे नज़र आए तेजप्रताप, देखें उनका लुक

कंगना ही नहीं यह मुस्लिम सुपरस्टार भी है भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त, देखें फोटो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -