इस वर्ष ये 6 म्‍युचुअल फंडों का रहा जलवा, निवेशक हुए मालामाल
इस वर्ष ये 6 म्‍युचुअल फंडों का रहा जलवा, निवेशक हुए मालामाल
Share:

वर्ष 2019 अब अपनी समाप्ति की ओर है। आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो यह काफी उथल-पुथल वाला साल रहा। शेयर बाजार कभी कुलांचे भरते हुए नए रिकॉर्ड बनाता हुआ नजर आया तो कभी मुंह के बल गिरते हुए। इसके बावजूद म्‍युचुअल फंड के चुनिंदा निवेशकों के लिए यह साल मालामाल करने वाला रहा। इक्विटी म्‍युचुअल फंडों ने इस साल के दौरान (27 नवंबर 2019 तक) 22.20 फीसद तक का रिटर्न दिया है। आज हम चर्चा करेंगे ऐसे ही 6 म्युचुअल फंडों की जिसने 2019 के दौरान शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को धनी बनाया है।  

एक्सिस ब्‍लूचिप म्‍युचुअल फंड : एक्सिस म्‍युचुअल फंड की ब्‍लूचिप स्‍कीम (डायरेक्‍ट प्‍लान) ने एक वर्ष के दौरान निवेशकों को 22.20 फीसद का रिटर्न दिया है। एक्सिस ब्‍लूचिप म्‍युचुअल फंड को 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च किया गया था। तब से अबतक इसने निवेशकों को 16.09 फीसद का रिटर्न दिया है। इस फंड में आप एकमुश्‍त न्‍यूनतम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। अगर आप सिप (SIP) के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो इसमें न्‍यूनतम 500 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं। 

एसबीआई फोकस्‍ड इक्विटी फंड (डायरेक्‍ट प्‍लान) : जनवरी 2013 में पेश हुए इस म्‍युचुअल फंड ने साल 2019 के दौरान 21.34 फीसद का रिटर्न दिया है। मतलब यदि आपने साल की शुरुआत में इसमें 100 रुपये का निवेश किया होता तो वह अबतक 121.34 रुपये हो गया होता। लॉन्‍च होने से लेकर अबतक इस फंड ने 15.01 फीसद का रिटर्न दिया है। इस मल्‍टीकैप फंड आप एकमुश्‍त न्‍यूनतम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा , सिप के जरिये निवेश की न्‍यूनतम राशि 500 रुपये है। 

एक्सिस फोकस्‍ड 25 प्‍लान (डायरेक्‍ट प्‍लान) : इस म्‍युचुअल फंड ने निवेशकों को 2019 के दौरान 19.85 फीसद का रिटर्न दिया है। जनवरी 2013 में लॉन्‍च हुए इस फंड ने अबतक 16.30 फीसद का रिटर्न दिया है। इस फंड में आप एकमुश्‍त न्‍यूनतम 5,000 रुपये और सिप के तहत न्‍यूनतम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। 

मोतीलाल ओसवाल फोकस्‍ड 25 फंड (डायरेक्‍ट प्‍लान) : औसत रिस्‍क वाले इस लार्ज कैप फंड ने साल 2019 के दौरान निवेशकों को 18.49 फीसद का रिटर्न दिया है। 13 मई 2013 को लॉन्‍च हुए इस फंड ने अबतक 15.68 फीसद का रिटर्न दिया है। इस फंड में आप न्‍यूनतम 500 रुपये के निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं। 

केनरा रोबेको ब्‍लूचिप इक्विटी फंड (डायरेक्‍ट प्‍लान) : केनरा रोबेको के इस फंड ने इस साल अबतक (27 नवंबर तक) 18.10 फीसद का रिटर्न दिया है। यह फंड 2 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुआ था और तब से अब तक इसने 13.35 फीसद का रिटर्न दिया है। लार्ज कैप कैटेगरी में आने वाले इस फंड में आप एकमुश्‍त न्‍यूनतम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा , सिप के जरिये निवेश की न्‍यूनतम राशि 1,000 रुपये है। 

मिराए एसेट इमर्जिंग ब्‍लूचिप फंड : इस फंड ने वर्ष 2019 में 17.72 फीसद का रिटर्न दिया है। लार्ज और मिड कैप कैटेगरी के इस फंड ने 1 जनवरी 2013 से अबतक 23.54 फीसद का रिटर्न दिया है। इस फंड में आप एकमुश्‍त न्‍यूनतम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा , सिप के जरिये निवेश की न्‍यूनतम राशि 1,000 रुपये है। 

वित्‍त मंत्री का बयान, 78% जमाकर्ता बैंक से निकाल सकेंगे अपनी पूरी रकम

प्याज की कीमत में आ सकती है गिरावट, तुर्की से आयात करेगी सरकार

Stock Market : सेंसेक्स में 170 अंकों की बढ़ोतरी, निफ्टी 12,100 के लगभग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -