रियाद : यह सभी जानते हैं कि सऊदी अरब के शाही खानदान की बहुत सी बातें आम लोग नहीं जान पाते क्योंकि शाही खानदान के लोग अपनी खबरों को दबा-छिपा कर रखते है. ऐसे ही कई इतिहासकारों ने दावे किए हैं कि सऊदी का शाही परिवार यहूदियों का वंशज है. इनका संबंध यहूदियों के अंजा ट्राइब से है.
उल्लेखनीय है कि ईराक के ख़ुफ़िया दस्तावेजों के अनुसार मोहम्मद सखेर ने इस बारे में ये खुलासा किया था, जिसे शाही परिवार ने जान से मारने का आदेश दे दिया था.
उधर, सऊदी के बादशाह फैजल ने भी एक साक्षात्कार में कहा था कि हम सऊदी के शाही परिवार के लोग यहूदियों के चचेरे भाई-बहन हैं.
सऊदी अरब ने भी छोड़ा साथ, पाकिस्तान में आंतरिक विघटन की आशंका