सऊदी अरब में शिया मस्जिद पर हमला, 21 लोगों की मौत
सऊदी अरब में शिया मस्जिद पर हमला, 21 लोगों की मौत
Share:

दुबई : आतंकी अब मस्जिदों और पवित्र शुक्रवार की मान्यता को मानना तक भूलते जा रहे हैं। हाल ही में सऊदी अरब में शिया मस्जिद में आतंकियों ने हमला कर दिया। जिससे करीब 90 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। हमले में 21 शिया मुस्लिम धर्मावलंबी मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त जुम्मे की नमाज़ अता की जा रही थी उसी समय मस्जिद पर हमला हो गया। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक ने ली।

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब में आईएस का इस तरह का पहला हमला था। दूसरी ओर सऊदी अरब के पूर्वी भाग में अलकादी गांव की इमाम अली मस्जिद में हमला हुआ था। इस दौरान 150 से ज़्यादा नमाजी मस्जिद में नमाज अता करने के लिए मौजूद थे। हमला होते ही हर कहीं धूल और धुऐं का गुबार उठने लगा।

खून से लथपथ लाशें हर ओर बिखरी हुई थीं दूसरी ओर इस तरह का हमला होने से बड़ी संख्या में शिया अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हताहत हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आतंकी हमला सऊदी अरब के नेतृत्व में बीते दो माह से यमन के हौती विद्रोहियों पर हवाई हमले का जवाब आतंकियों ने इस तरह से दिया है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -